राजेश अग्रवाल बने मंत्री: गृहनगर में जश्न का माहौल, विधानसभा चुनाव में पूर्व डिप्टी सीएम को दी थी मात

राजेश अग्रवाल के मंत्री बनने के बाद जश्न मानते हुए समर्थक
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय के इंतजार के बाद आख़िरकार बुधवार को साय कैबिनेट का विस्तार हो गया। इस दौरान मंत्रिमंडल में तीन विधायक गुरु खुशवंत साहेब, गजेन्द्र यादव और राजेश अग्रवाल शामिल हो गए हैं। इनमें अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को भी कैबिनेट में जगह मिली है।राजेश अग्रवाल के मंत्री बनते ही लखनपुर स्थित निवास और अंबिकापुर निवास पर जश्न का माहौल है। समर्थक और परिजन जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मना रहे हैं।
अंबिकापुर। विधायक राजेश अग्रवाल को भी कैबिनेट में जगह मिली है।राजेश अग्रवाल के मंत्री बनते ही लखनपुर स्थित निवास और अंबिकापुर निवास पर जश्न का माहौल है। समर्थक और परिजन जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मना रहे हैं. @SurgujaDist #Chhattisgarh @RajeshAgBJP #CabinetExpansion pic.twitter.com/uwyAk5c4O8
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 20, 2025
राजेश अग्रवाल प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट अंबिकापुर से विधायक है। उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को महज 94 वोटों से हराकर राजेश अग्रवाल ने 2023 के विधानसभा चुनाव जीत दर्ज की थी। अग्रवाल मूलरूप से लखनपुर के रहने वाले हैं। वे पूर्व में पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। राजेश अग्रवाल को अब साय सरकार में अहम जिम्मेदारी मिल गई है।

विधानसभा चुनाव में पूर्व डिप्टी सीएम को दी थी मात
मंत्री राजेश अग्रवाल 2018 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल कभी पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी हुआ करते थे। लेकिन एक दौर ऐसा आया जब उन्होंने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थम लिया। इसके बाद उन्होंने अपने करीबी टीएस सिंहदेव को ही मात देकर जीत हासिल की।

गृहनगर में जश्न का माहौल
विधायक राजेश अग्रवाल के मंत्री बनने के साथ ही उनके आवास लखनपुर औऱ अम्बिकापुर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। राजेश अग्रवाल अपने परिवार समेत रायपुर में है मगर उनके समर्थकों में जमकर उत्साह दिखा।लखनपुर निवास समेत अम्बिकापुर निवास और भाजपा कार्यालय में भी जमकर उत्साह नजर आया। ढोल नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाईयां बांटी गई।
विधायक राजेश अग्रवाल के मंत्री बनने के साथ ही उनके आवास लखनपुर औऱ अम्बिकापुर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। राजेश अग्रवाल की माता जी ने भी ख़ुशी जताई। @SurgujaDist#Chhattisgarh @RajeshAgBJP #CabinetExpansion pic.twitter.com/mBUVTvDIam
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 20, 2025
