रायगढ़ में बवाल: आरएसएस के बालसेवकों पर हमला, पिटाई कर पैसे छीने

रायगढ़ में बवाल : आरएसएस के बालसेवकों पर हमला, पिटाई कर पैसे छीने
X

RSS के बालसेवकों पर हमला

रायगढ़ शहर में शनिवार की रात एक निंदनीय और चौंका देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया।

रायगढ़। रायगढ़ शहर में शनिवार की रात एक निंदनीय और चौंका देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। आरएसएस के मासूम बालसेवकों पर उस वक्त हमला किया गया जब वे गुरुपूजन कार्यक्रम से लौट रहे थे। घटना चक्रधरनगर चौक के पास की है, जहां कुछ बदमाशों ने सेवकों को बीच सड़क पर घेरकर न केवल बर्बर मारपीट की, बल्कि उनके पैसे भी लूट लिए। घटना के पीछे मुख्य आरोपी बंटी सिंह समेत 7 लोगों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ गंभीर गैर-जमानती धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बालसेवकों की टोली गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रही थी। तभी अचानक तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे बंटी सिंह और उसके साथी जिनकी संख्या 10 से अधिक बताई जा रही है। बालसेवकों के वाहन को रोककर गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। मासूम सेवकों को घेरकर बेरहमी से पीटा गया, कुछ को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे गए।

राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर उबाल
भाजपा के जिला अध्यक्ष, संघ पदाधिकारी और कई सामाजिक संगठनों ने घटना को संघ विचारधारा पर हमला करार देते हुए कहा है कि यह केवल बाल सेवकों पर नहीं, बल्कि राष्ट्र की भावी पीढ़ी और संस्कृति पर हमला है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है। घटना के बाद शहर के कई हिस्सों में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने एहतियातन संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

वीडियो आया सामने, आक्रोश
हमले का वीडियो रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक मासूम सेवकों पर टूट पड़ते हैं और उन्हें बचाने वाला कोई नहीं है। इस वीडियो ने आम जनता और संघ कार्यकर्ताओं के बीच भारी आक्रोश भड़का दिया है।

थाने का घेराव तब हुई कार्रवाई
घटना की खबर मिलते ही आरएसएस और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी जुटमिल थाने पहुंचे। वहां आक्रोशित कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल कार्रवाई की मांग के बीच पुलिस ने रातोंरात दबिश देकर बंटी सिंह सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम, सीएसपी, नगर पुलिस अधीक्षक सहित आला | अधिकारी मौके पर पहुंचे।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज, और गिरफ्तारी संभव
पुलिस ने घटना को सुनियोजित हमला मानते हुए लूट, मारपीट, जानलेवा हमले और बलवा जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक की निगरानी में जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर और आरोपियों की पहचान की जा रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story