सड़क निर्माण में गड़बड़ी: डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश, लिखा- विकास के मार्ग में बाधाओं पर चलेगा बुलडोजर

Deputy CM Arun Sao , road construction,LWE scheme, Irregularities
X

डिप्टी सीएम अरुण साव 

बस्तर में एक सड़क के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर डिप्टी सीएम साव ने तत्काल जांच के आदेश दिए, इसके साथ ही जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया है।

रायपुर। डिप्टी सीएम साव ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। नारायणपुर- सोनपुर- मरोड़ा सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर बिठाई गई जांच। इस बाबत सोशल मीडिया पोस्ट में डिप्टी सीएम साव ने लिखा - माओवाद और भ्रष्टाचार वाद दोनों का समूल नाश निश्चित है विष्णु के सुशासन में। बस्तर के नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग में एल डब्लू ई योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़क में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य की जानकारी मिली थी। विभाग के अधिकारियों को कल सुबह ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे, शाम में जांच कमेटी का गठन कर कार्रवाई सुनिश्चित कर दी गई। श्री साव ने आगे लिखा है कि, बस्तर के विकास के रोडमैप में कोई भी बाधा आए, उस पर शासकीय बुलडोजर चला दिया जाएगा।

कोई लापरवाही कोई गड़बड़ी हमें मंजूर नहीं

देश के यशस्वी गृह मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी ने जो बस्तर की खुशहाली-तरक्की और शांति के लिए बड़ा टारगेट सुनिश्चित किया है उसे पूरा करने विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है, उसमें कोई लापरवाही कोई गड़बड़ी हमें मंजूर नहीं। विकास भी होगा सांय- सांय, कार्रवाई भी होगी सांय- सांय।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story