खाद की मांग को लेकर बालोद के किसानों ने किया चक्काजाम: डेढ़ घंटे ठप रहा यातायात, 10 किसानों पर मामला दर्ज

चक्काजाम करते हुए
X

चक्काजाम करते हुए

बालोद जिले में 7 गांवों के किसानों ने खाद की मांग को लेकर डेढ़ घंटे तक बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग किया जाम। 10 किसानों पर BNS की धाराओं में केस दर्ज किया है।

राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लाटाबोड़ में खाद की मांग को लेकर हुए चक्काजाम मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 8 अगस्त को लाटाबोड़ क्षेत्र के 7 गांवों के किसानों ने बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात ठप कर दिया था।




इस दौरान आंदोलनकारी किसानों और पुलिस के बिच बहस की स्थिति भी निर्मित हुई। अब पुलिस ने 10 किसानों पर BNS की धारा धारा 285, 126(2) और 189(2) के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि अन्य किसानों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई है। पुलिस के मुताबिक़, उस समय सोसायटी में खाद उपलब्ध थी और वितरण भी चल रहा था। लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ बातचीत के लिए तैयार नहीं थी, जिसके चलते स्थिति बिगड़ गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story