दो ट्रकों में आमने -सामने भिड़ंत: हादसे में एक ड्राइवर की मौत, दूसरा घायल

दो ट्रकों में आमने -सामने भिड़ंत : हादसे में एक ड्राइवर की मौत, दूसरा घायल
X

घटनास्थल की तस्वीर

सरगुजा जिले के नेशनल हाईवे में दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़त में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

अनिल उपाध्याय - सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के नेशनल हाईवे में दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़त में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा चालक घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी अनुसार, मृतक ट्रेलर चालक का नाम 37 वर्षीय सुनील कुमार आ नंदकिशोर सिंह है। बताया जा रहा है कि, वह विश्रामपुर से माल खाली कर वापस रायगढ़ जा रहा था। बेलगांव नाला के पास पहुँची थी तभी अचानक सामने से आ रही माल लोड ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।

पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया शव
इस भिड़त में ट्रेलर चालक को गंभीर चोटें आई और दायां हाथ भी कटकर अलग हो गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई थी। मृत चालक के साथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106(1)के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story