रईसजादों का कारनामा: नेशनल हाईवे में मनाया नई कार खरीदने का जश्न, रील बनाकर किया शक्ति प्रदर्शन

नेशनल हाईवे पर रईसजादों ने किया कारों के साथ प्रदर्शन
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लग्जरी कारों का विडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पर शहर के रईसजादों ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर नई लग्जरी और महँगी कारों का काफिला लगाकर NH को जाम कर दिया। इसके बाद युवकों ने कारों का इंस्टाग्राम पर रील शेयर भी किया जिसके बाद से यह वायरल हो गया और अब इसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।
बिलासपुर में रईसजादों ने नेशनल हाईवे को जाम कर नई लग्जरी और महँगी कारों का प्रदर्शन किया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है. @BilaspurDist #Chhattisgarh #NationalHighway #Jam pic.twitter.com/aFjjFy3I5r
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 19, 2025
रसूखदार युवकों का यह विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोग बिलासपुर पुलिस को ट्रोल भी कर रहे हैं। युवकों के विडियो में साफ दिखाई दे रहा है की कैसे उन्होंने नियमों की धज्जियां उड़ाते कानून को चुनौती दी है। वहीं नेशनल हाईवे पर करतब दिखाने वाले रईसजादे स्थानीय बीजेपी नेता के करीबी बताए जा रहे हैं।
