चावल उत्सव: बेमेतरा जिले के भंसुली में बोले खाद्य मंत्री- कोई भी नागरिक भूखा न सोए, यह सरकार का संकल्प

बेमेतरा जिले के भंसुली में बोले खाद्य मंत्री- कोई भी नागरिक भूखा न सोए, यह सरकार का संकल्प
X
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बेमेतरा जिले के ग्राम भंसुली में 'चावल उत्सव' का शुभारंभ किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बेमेतरा जिले के ग्राम भंसुली में 'चावल उत्सव' का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प है कि कोई भी नागरिक भूखा न सोए। चावल वितरण का यह कार्यक्रम इस संकल्प की दिशा में सशक्त कदम है।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि, राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून, जुलाई और अगस्त माह का चावल एक साथ आबंटित किया जा रहा है। नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार, एक माह या तीन माह का चावल एक साथ ले सकते हैं। तीन माह का चावल एकमुश्त उठाने की बाध्यता नहीं है। अन्य राशन सामग्रियों जैसे शक्कर, नमक, चना और गुड़ का वितरण नागरिक आपूर्ति निगम के उपलब्ध स्टॉक के आधार पर प्रत्येक माह पृथक-पृथक किया जाएगा।


तीन माह के चावल का वितरण किया सुनिश्चित
उन्होंने ने कहा कि, चावल उत्सव के दिन ही तीन माह के चावल का वितरण सुनिश्चित किया गया है। इस कार्य के लिए परिवहन और सुरक्षित भंडारण की व्यापक व्यवस्था की गई है। प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर समय-सीमा के भीतर राशन सामग्री के भंडारण और वितरण के बाद सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर जनपद पंचायत की अध्यक्ष हेमा दिवाकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, खाद्य विभाग के अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में चावल उत्सव में मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story