लावातरा में हर्ष का माहौल : हाईस्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत, 20 बच्चों ने हासिल किए प्रथम श्रेणी इनमें से 8 के अंक 80% से अधिक

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 7 मई को कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा का कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्साहजनक और उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के व्याख्याता भुवन लाल साहू ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में प्रविष्ट कुल 31 विद्यार्थियों में से सभी उत्तीर्ण हुए है। कोई भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नहीं हुआ है।
इस प्रकार लगातार 3 वर्षों से परीक्षाफल शत प्रतिशत आ रहा है। इस वर्ष कु. राधिका साहू पिता स्व. छत्तन साहू सर्वाधिक 88% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त की। कु. डिम्पल यादव पिता हिनेश यादव 86% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और कु. तुकेश्वरी साहू पिता सुखदेव साहू 84% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त की। इसी प्रकार संदीप साहू 83.6%, शुभम चौहान 83.6%, चोवाराम साहू राशि 83%, दुर्गेश्वरी साहू 82.3%, लक्की साहू 81.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किए।

विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर जनप्रतिनिधियों ने बधाई
परीक्षा में प्रविष्ट 31 विद्यार्थियों में से 20 प्रथम श्रेणी और 11 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर साहू, पूर्व सरपंच द्वय सरजू राम साहू और साहेब दास कुर्रे, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति पूर्व माध्यमिक शाला सीताराम साहू, पंच प्रतिनिधि संतराम पाटिल, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला पुष्कर परगनिहा, विद्यालय के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता भुवन लाल साहू और पूर्व विद्यार्थी मोहन साहू ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु. राधिका साहू, द्वितीय स्थान डिम्पल यादव और तृतीय स्थान कु. तुकेश्वरी साहू के घर जाकर उनका तिलक लगाकर, पुष्पहार पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दिए। आगे भी ऐसे ही मेहनत करते रहने और इससे भी बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हेतु प्रेरित किए
पालकों को बच्चों की शिक्षा संबंधी सुझाव दिए गए
उनके पालकों को बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उच्च शिक्षा प्रदान करने संबंधी सुझाव दिए गए। परीक्षा में प्रविष्ट सभी विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने और 8 विद्यार्थियों के 80% से अधिक अंक प्राप्त करने और कुल 31 विद्यार्थियों में 20 विद्यार्थियों के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर जनप्रतिनिधियों, पालकों , शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला पुष्कर कुमार परगनिहा, संस्था प्रमुख रविशंकर देशलहरे, व्याख्याता भुवन लाल साहू, अनुज राम साहू, शोभाश्विनी मेटिया, शहनाज खान, जमुना साहू, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ओंकार प्रसाद साहू, शिक्षिका वीणा देवी सारथी, कुलंजन कुर्रे प्रधान पाठक सुरूजपुरा सहित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।
