युक्तियुक्तकरण में लापरवाही: बीईओ पर गिरी गाज, सरगुजा आयुक्त ने किया सस्पेंड

Suspend
X

रामानुजनगर बीईओ को सरगुजा आयुक्त ने किया सस्पेंड

सूरजपुर जिले के बीईओ को युक्तियुक्तकरण में लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने युक्तियुक्तकरण के दौरान स्कूलों की गलत जानकारी दी थी।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से युक्तियुक्तकरण में लापरवाही का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब मामले में एक्शन लेते हुए बीईओ को सस्पेंड कर दिया गया है। रामानुजनगर ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज पर निलंबन की गाज गिरी है। इस संबंध में सरगुजा आयुक्त ने कार्यवाही आदेश जारी किया गया है।

बीईओ पंडित भारद्वाज के युक्तियुक्तकरण में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने बीईओ ने युक्तियुक्तकरण के दौरान स्कूलों की गलत जानकारी देकर कुटरचना किया था। जिसकी शिकायत की गई। वहीं अब मामले में एक्शन लेते हुए आयुक्त सरगुजा ने भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है।

युक्तियुक्तकरण में लापरवाही पर एक्शन
बीते दिनों अंबिकापुर डीईओ कार्यालय के एक लिपिक को भारी पड़ गया है। लापरवाही बरतने पर डीईओ ने लिपिक को सस्पेंड कर दिया था। अंबिकापुर डीईओ कार्यालय के लिपिक ने अतिशेष शिक्षकों की जानकारी भेजने में लापरवाही बरतने के अलावा तय समयावधि में सूची संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के कार्यालय भी नहीं भेजी। इसके अलावा जिन स्कूलों में पद रिक्त नहीं है, वहां भी पद रिक्त बताने जैसी गंभीर लापरवाही बरतने वाले लिपिक को डीईओ ने निलंबित कर दिया।

सूची संधारण में बरती गई अनियमितता
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर में स्थापना शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड –2 बृज किशोर तिवारी ने शिक्षकों के जिला स्तर पर युक्तियुक्तकरण हेतु विषयवार अतिशेष व्याख्याताओं की सूची एवं विद्यालयवार विषयवार रिक्त पदों की सूची संधारण में व्यापक अनियमितताएं बरती हैं। विद्यालयवार व विषयवार संधारित रिक्त पदों की सूची में उन स्कूलों को शामिल कर लिया गया है। जहां पूर्व से ही उस विषय के व्याख्याता पदस्थ होने के चलते पद रिक्त नहीं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story