युक्तियुक्तकरण: 22 बच्चों के लिए 4 शिक्षक फिर भी कोई अतिशेष नहीं!

युक्तियुक्तकरण कांउसिलिंग पर शिक्षकों का हंगामा ( फाइल फोटो गूगल )
रायपुर। बुधवार को शिक्षकों के हंगामे और हाथापाई के बाद स्थगित हुई मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम की कांउसिलिंग गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रारंभ की गई। प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों और हाईस्कूल-हायर सेकंडरी कक्षा के शिक्षकों की काउंसिलिंग बुधवार को ही पूर्ण हो चुकी थी।
माध्यमिक कक्षा के शिक्षकों की काउंसिलिंग गुरुवार को हुई। कलेक्टर के आदेश के बाद बुधवार की मेरिट लिस्ट रद्द करके नई सूची बनाई गई थी। नई मेरिट लिस्ट के आधार पर ही गुरुवार को काउंसिलिंग हुई, लेकिन इसके बाद भी शिक्षकों में आक्रोश रहा। इसमें कई तरह की त्रुटि रही। इसे लेकर कुछ शिक्षकों ने ऑनस्पॉट ही विरोध दर्ज किया तो शिक्षकों के एक वर्ग ने कलेक्टर और जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचकर लिखित में शिकायत की।
इस तरह के मामले...
1. रायपुर जिले के अंतर्गत खरखराडीह गांव के शासकीय विद्यालय में 22 बच्चे और 4 टीचर हैं। यहां से किसी को भी अतिशेष सूची में नहीं रखा गया है।
2. शासकीय प्राथमिक शाला हसदा नंबर-2 में दर्ज संख्या 80 है। यहां शिक्षकों की संख्या 6 है, फिर भी किसी शिक्षक का तबादला नहीं किया गया।
3. शासकीय प्राथमिक शाला मानिकचींरी में छात्रों की संख्या 75 है। इन्हें पढ़ाने के लिए 4 शिक्षक पदस्थ हैं। इसके बाद भी यहां एक और शिक्षक को युक्तियुक्तकरण में भेज दिया गया है।
4. अभनपुर के ब्लॉक के अंतर्गत चटौद के विद्यालय में एक शिक्षक को अतिशेष बताकर निकाला गया। बाद में एक अन्य शिक्षक को यहीं रिक्त पद दशति हुए पदस्थ कर दिया गया। जिस शिक्षक को अतिशेष बताकर उक्त विद्यालय से निकाला गया, वह दूसरे शिक्षक को पद वितरित किए जाने के दौरान वहीं थी। उन्होंने ऑन स्पॉट विरोध किया।
