राशन कार्डों से ब्लॉक होंगे 30 लाख नाम: इन्होंने अभी तक नहीं कराया ई-केवायसी, 30 जून है आखिरी तारीख

राशन कार्डों से ब्लॉक होंगे 30 लाख नाम : इन्होंने अभी तक नहीं कराया ई-केवायसी, 30 जून है आखिरी तारीख
X

File Photo 

केंद्र सरकार ने उचित मूल्य दुकानों के कार्ड सदस्यों को ई-केवाइसी कराने के लिए अंतिम तारीख 30 जून तय की है।

रायपुर। केंद्र सरकार ने उचित मूल्य दुकानों के कार्ड सदस्यों को ई-केवाइसी कराने के लिए अंतिम तारीख 30 जून तय की है। इस तारीख तक केवाईसी नहीं कराने वाले सदस्यों के नाम ऑनलाइन सिस्टम में ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगे, क्योंकि केवाईसी की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने संबंधी अभी तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है। इधर अगर केवाइसी कराने की तारीख आगे नहीं बढ़ती है, तो छत्तीसगढ़ में भी 30 लाख से ज्यादा सदस्यों के नाम ब्लॉक हो जाएंगे, जिसके बाद उन्हें दुकानों से राशन भी नहीं मिल पाएगा।

8163666 राशन कार्ड जारी, इनमें 27361287 सदस्य पंजीकृत
प्रदेश में 81 लाख 63 हजार 666 राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें पंजीकृत सदस्यों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 61 हजार 287 है। इन सदस्यों में अब तक 34 लाख 95 हजार 058 लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है। सरकार के आदेश के तहत पंजीकृत प्रत्येक कार्ड सदस्य को ईकेवाइसी कराना अनिवार्य है। केवाईसी नहीं कराने वाले लोगों को अपात्र मान लिया जाएगा। इस तरह उनका नाम भी ऑनलाइन सिस्टम में ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिसके बाद सिस्टम में केवाइसी कराने वाले सदस्यों को ही उचित मूल्य की दुकान से राशन मिल पाएगा।

अंतिम तिथि बढ़ी नहीं
विभाग के जारी निर्देश में कहा है कि ई-केवाईसी की समय-सीमा तय कर दी गई है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में भी जल्द इसी प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है, जिन कार्ड सदस्यों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराया है, उनके लिए यह 3 दिन अंतिम अवसर है।

परेशानी से बचने 30 जून तक करा लें ईकेवाईसी
रायपुर खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि, सरकार ने ईकेवाईसी की अंतिम तारीख 30 जून तय की है। यह तारीख संभवतः आखरी हो सकती है, क्योंकि अभी तक तारीख बढ़ाने संबंधी कोई आदेश नहीं आया है। परेशानी से बचने तय तारीख तक करा लें केवाइसी। सदस्य मोबाइल एप से आसानी से घर बैठे कर सकते हैं केवाइसी।

इसलिए जरूरी है ई - केवाईसी
ई-केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से डिजिटल सत्यापन किया जाता है। इस प्रणाली के माध्यम से यह तय किया जाता है कि लाभार्थी वास्तविक, जीवित और पात्र है या नहीं। इसके जरिए फर्जी, मृत अथवा दोहरे राशन कार्ड धारकों की पहचान कर उन्हें सूची से बाहर किया जा सकता है।

रायपुर में 3.53 लाख सदस्यों ने नहीं कराया केवाईसी
रायपुर जिले में भी अभी तक 3 लाख 53 हजार सदस्यों ने केवाईसी नहीं कराया है। जिले में कुल 6 लाख 45 हजार 628 कार्ड जारी किए गए हैं, इनमें पंजीकृत सदस्यों की संख्या 22 लाख 31 हजार 203 है। इस तरह लगभग 84.32 प्रतिशत सदस्यों का केवाईसी हो चुका है, वहीं करीब 15.87 प्रतिशत सदस्यों का केवाइसी लंबित है।

घर बैठे एप के माध्यम से सदस्य कर सकते हैं केवाईसी
पात्र कोई भी सदस्य राशन लेने से वंचित नहीं हो, इसके लिए सरकार ने केवाइसी के लिए मोबाइल एप भी शुरू किया है, जिसका नाम मेरा ईकेवाइसी राशन कार्ड है। इस एप को प्लेय स्टोर गुगल से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल का लोकेशन ऑन कर ऑप्शन में राज्य चुनना है, फिर आधार नंबर डालना है। ओटीपी आने पर नंबर और कैप्चा डिटेल डालकर फेस केवाइसी में क्लिक करना है। क्लिक करते ही केवाइसी हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story