छात्रा के साथ तीन दोस्तों ने किया दुष्कर्म: स्कूल में गुड टच, बेड टच की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने बताई आपबीती

police station
X

छात्रा से दुष्कर्म मामले में थाने में शिकायत दर्ज 

सूरजपुर जिले की आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ तीन दोस्तों ने मिलकर दुष्कर्म किया। मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने जांच टीम भी गठित कर दी है।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तीन दोस्तों पर तीन महीनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। स्कूल में गुड टच बैड टच की जानकारी देने के बाद नाबालिग ने साल भर बाद शिक्षिका को आपबीती बताई है। जिसके बाद शिक्षिका ने बाल संरक्षण विभाग को जानकारी दे दी है।

दरअसल,यह पूरा मामला चांदनी थाना क्षेत्र का है। जहां के एक स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ तीन लोगों ने अलग अलग महीने में दुष्कर्म किया। जिसके बाद जब छात्रा के स्कूल में गुड़ टच बैड टच की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रा ने आपबिती शिक्षिका को बताई और शिक्षिका ने बाल संरक्षण विभाग को जानकारी दी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बाल संरक्षण विभाग की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है। जहां शून्य में अपराध कायम किया गया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने जांच टीम का गठित कर जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद यह मामला और स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पताशाजी में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story