कांग्रेस ने रक्षाबंधन को सियासत से जोड़ा: BJP- ECI का बताया गठजोड़, सीएम साय के मीडिया सलाहकार ने किया पलटवार

कांग्रेस ने X में पोस्ट कर भाजपा पर कसा तंज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन त्योहार के जरिए वोट चोरी के आरोप वाली सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने BJP और ECI का हाथ मिलाते हुए पोस्ट शेयर किया है। X में पोस्ट करते हुए चोरी का बंधन बताते हुए भाजपा पर तंज कसा है। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने पलटवार किया है।
Vote Chori ka bandhan pic.twitter.com/LyazhboxhU
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 10, 2025
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पोस्ट पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने पलटवार करते हुए लिखा- कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडलर्स अब किसी भी आतंकी हैंडलर्स से अधिक खतरनाक होते जा रहे हैं। किसी न किसी बहाने भारतीय त्यौहारों का उपहास करना, सनातन को नीचा दिखाना, कभी कैंसर तो एड्स आदि कहना इनकी सोची-समझी साजिश है। अब एनआईए या अन्य सक्षम एजेंसियों को पड़ताल करना होगा कि, आखिर कौन लोग हैं जो आज कांग्रेस का सोशल मीडिया चला रहे है।
