शहीदों को नमन: नक्सलियों से लड़ते शहीद हुए एसपी वीके चौबे और 29 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

Wife of martyr SP VK Choubey paid tribute
X

शहीद एसपी वीके चौबे की पत्नी ने दी श्रद्धांजलि 

कोरीकोट्टी में शहीद हुए जवानों की 16वीं पुण्यतिथि पर 29 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस समारोह में स्थानीय लोगों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीदों को नमन किया।

अक्षय साहू-राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के कोरीकोट्टी में शहीद हुए जवानों की 16वीं पुण्यतिथि पर 29 शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इनमें स्वर्गीय एसपी वीके चौबे और उनके 29 जवान भी शामिल थे, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। इस समारोह में स्थानीय लोगों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल सिंह राजपूत और शहर के कई प्रमुख लोग शामिल हुए। समारोह में शहीद वीके चौबे की पत्नी भी मौजूद थीं, जिन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

मदनवाड़ा के कोरीकोट्टी में हुए शहादत को लेकर आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह ने एक बार फिर उन 29 वीर जवानों के बलिदान को याद करने का अवसर प्रदान किया, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान की। 16 साल पहले हुई इस दुखद घटना में एसपी स्वर्गीय वीके चौबे और समेत 29 जवान भी शहीद हुए थे। यह सम्मान उनके पति के बलिदान और उनके परिवार के धैर्य को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास था। इस दौरान सभी 29 शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनकी वीरता को याद किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने जवानों के साहस और देशभक्ति की भावना की सराहना की।

शहीदों से युवाओं को मिलती है प्रेरणा
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्मारक न केवल शहीदों की यादों को संजोए रखता है। बल्कि युवा पीढ़ी को भी देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। इस आयोजन में शामिल लोगों ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार से उनके कल्याण के लिए और अधिक प्रयास करने की मांग की। कई लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन शहीदों के बलिदान को सम्मान देने के साथ-साथ समाज में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story