लॉन और सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता: राज्य स्तर के लिए गोपालपुर स्कूल के 9 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए गोपालपुर के 9 छात्राओं का का हुआ चयन
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित संभाग स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में बेमेतरा जिले का दबदबा रहा। गोपालपुर की 9 छात्राओं का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है।
संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा चयन प्रतियोगिता लॉन टेनिस और सॉफ्ट टेनिस में बेमेतरा जिला के सहायक क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, खेल शिक्षक जे आर रजक, काजल कुमारी, विष्णु धीवर, सोम प्रभ श्रीवास, जवाहर कुर्रे, बिसेन सिंह राजपूत सहित लगभग 60 बालक, बालिका खिलाड़ी 14, 17 और 19 वर्ष ने भाग लिया।
बेमेतरा जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बेमेतरा के प्रतिभागी बालक- बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर लगभग 40 ने राज्य स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया। जिसमें गोपालपुर से 9 बालक, बालिकाओं का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। इस सफलता पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, प्रभारी प्रधान पाठक लालाराम कश्यप, शिक्षक बिसेन सिंह राजपूत ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
