ट्रेन की खिड़की से गिरा बच्चा: गंभीर रूप से हुआ घायल, रेलवे ने तुरंत उपलब्ध कराया उपचार, बच्चे को रायपुर रेफर किया गया

rajnandgaon
X
घायल बच्चा 
राजनांदगांव में कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस से एक 4 साल का बच्चा सागनिक बेरा, ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से गिर गया। इसके बाद रेल सुरक्षा बल ने बच्चे का रेस्क्यू कर उसे रायपुर डीकेएस अस्पताल भेजा।

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस से एक 4 साल का बच्चा सागनिक बेरा, ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से गिर गया। यह हादसा 10 जून को डोंगरगढ़–जटकन्हार रेलखंड के डाउन लाइन पर घटित हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे की मां आनंदिता बेरा, निवासी कोसापुलिया, पूर्वी मिदनापुर (पं.बंगाल), कोच एस 3 में अपने बेटे के साथ एलटीटी से खड़गपुर की यात्रा कर रही थी। जैसे ही वह ऊपर की सीट पर चढ़ने लगी, बालक अचानक खिड़की से नीचे गिर गया। माँ की चीखें और तत्काल चेन खींचने की सूझबूझ ने बच्चे की जान बचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी

सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह घटनास्थल की ओर रवाना हुए। गाड़ी के अनुरक्षण दल के प्रधान आरक्षक टी.एन.एस. चौहान और महिला आरक्षी ज्योति घायल बच्चे को मां के साथ डोंगरगढ़ ले आए। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पेंड्री मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव रेफर किया गया।

रेल सुरक्षा बल ने की बड़ी मदद
घटना की जानकारी मिलते ही मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्य के मार्गदर्शन में रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव की प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू ने तुरंत सहायक उप निरीक्षक डीबी मेश्राम और प्रधान आरक्षक एस के मिश्रा को पेंड्री अस्पताल भेजा।

घायल बच्चा रायपुर रेफर
जब वे वहां पहुंचे तो घायल बालक की गंभीर स्थिति को देखा साथ ही मां की हालत देखकर तुरंत बच्चे को डीकेएस अस्पताल रायपुर रेफर करवाया। उन्होंने घायल बच्चे की मां की हर संभव मदद की। आवश्यक सामग्रियां, दवाइयां, पानी और जरूरत की बाकी चीजें मुहैया कराई। डीकेएस अस्पताल में बच्चे की जांच करवाई गई। डॉक्टरों ने कहा कि, अब उसकी स्थिति सामान्य है और उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story