नवापारा टीआई को हटाइए साहब: सीएसपी और एसडीएम की मौजूदगी में नेताओं ने एक स्वर में उठाई मांग

सीएसपी और एसडीएम की मौजूदगी में नेताओं ने एक स्वर में उठाई मांग
X
चेंबर आफ कामर्स द्वारा आयोजित बैठक में व्यापारी, गणमान्य नागरिक एवं कांग्रेस-भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जाहिर किया टीआई के खिलाफ आक्रोश।

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। नवापारा टीआई के रवैये को लेकर समूचे शहर के लोगों ने न केवल गहरी नाराजगी जाहिर की है, बल्कि काफी उद्देलित और आक्रोशित भी हैं। बुधवार की शाम चेंबर आफ कामर्स द्वारा पूज्य सिंधी गुरूद्वारा में आयोजित एक बैठक के दौरान लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

यह बैठक सर्वदलीय था, जिसमें कांग्रेस-भाजपा के स्थानीय सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधियो सहित व्यापारी वर्ग व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। शहर में अपने किस्म की यह पहली बैठक थी, जिसमें सीएसपी करण उके और एसडीएम रवि सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इन दोनो पुलिस और प्रशासनिक अफसर के सामने लोगो ने टीआई के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। लोगो ने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि, शहर के भीतर पुलिस दिखती नहीं। गुंडे, बदमाश, मवालियों की दादागिरी चरम सीमा पर है। शराब, गांजा और नशीली टेबलेट खुलेआम शहर के चप्पे-चप्पे पर बिक रही है। रेत के अवैध परिवहन करते दैत्याकार हाइवा प्रतिबंधित समय में शहर के बीच से निकलते हुए दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अभी हाल ही में दो नाबालिगों को एक हाइवा कुचलकर फरार हो गया जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह से घायल है। ऐसे कई कारणो को लेकर बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने साफ-साफ कहा कि टीआई का इस पर नियंत्रण नहीं है। लोग यहां तक बोल दिए कि, टीआई को यहां से हटा दो, शहर शांत हो जाएगा।

महिला नेत्रियों ने टीआई के खिलाफ उगली आग
नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी-संजय साहू और नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने माइक पकड़कर इस भरी बैठक के बीच कहा कि, पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो गई है। शहर का हर नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। बदमाशो की गुंडागर्दी और दबंगई खुलकर देखने को मिल रही है। शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल है। दोनो महिला नेत्रियों ने कहा कि, यदि पुलिस और प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में अक्षम है तो वे शहर के नागरिको के साथ मिलकर बदमाशों के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।


नगर अपराधगढ़ में तब्दील हुआ - धनराज मध्यानी
बैठक में मौजूद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि, शहर अवैध शराब गांजा और नशीली दवाइयों की चपेट में है। चाकूबाजी की घटनाएं इस शहर में हो चुकी हैं। शांति एवं संस्कारवान यह नगर अपराधगढ़ के रूप में तेजी से तब्दील हो रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि, अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। इस टीआई के रहते अपराध पर अंकुश लगना मुश्किल दिख रहा है। कांग्रेस नेता रामा यादव ने कहा कि शहर में अब मानो प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। खुलेआम चैन स्नैचिंग, उठाईगिरी और दुपहिया वाहनो की चोरी जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।

लूटपाट चाकूबाजी, गुंडागर्दी बढ़ी - भूपेंद्र सोनी
पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने कहा कि, टीआई की सुस्ती के कारण लूटपाट चाकूबाजी, गुंडागर्दी और मारपीट की घटना बढ़ गई है। ट्रेफिक व्यवस्था चरमराई हुई है। भाजपा नेता धीरज साहू ने कहा कि, असामाजिक तत्वों का तांडव बना हुआ है। नगर की जनता चिंता कर रही है कि असामाजिक तत्वो से मुक्ति कै से मिलेगी। कांग्रेस नेता राजा चांवला ने कहा कि रेत से भरी हुई गाड़ियां दनदनाती हुई निकलती है। शिकायत करने और जानकारी देने के बावजूद इसे रोकने में माइनिंग और पुलिस नाकाम है। चोरी लूटपात ,मोबाईल चोरी की घटना तो आम बात हो गई है। बैठक में मौजूद राइसमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल,प्रसन्न शर्मा,नवीन बोथरा, जवाहर जीवनानी,ज्ञानचंद लालवानी, शेखर बाफना, विशेषर हिरवानी,नागेंद्र निषाद सहित गणमान्य नागरिको ने भी पुलिस की नाकामी को लेकर आक्रोश जाहिर किया।

शिकायतों को अफसरों ने लिया गंभीरता से, एक्शन का दिया आश्वासन
बैठक में मौजूद दोनो बड़े अधिकारी एसडीएम रवि सिंह और सीएसपी करण उके ने नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए कहा कि, इन स्थितियो से बड़े अफसरों को अवगत कराया जाएगा। हम बता देना चाहते हैं कि, अपराधियो में कानून का डर होगा। गलत करने वाले किसी भी गुंडे बदमाश को बक्शा नहीं जाएगा। दोनो अफसरों ने शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों एवं दोनो दलों कांगेस-भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बातों को काफी गंभीरता से सुना और इस दिशा में शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम का आश्वासन दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story