पत्रकारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विधायक रोहित साहू बोले- गलत धंधे इस क्षेत्र में नहीं चलने देंगे

Rajim MLA Rohit Sharma journalists
X

विधायक रोहित शर्मा ने पत्रकारों के साथ चर्चा 

राजिम विधायक रोहित साहू ने पत्रकारों के साथ चर्चा की। उन्होंने अपने क्षेत्र में नंबर दो का काम किसी भी हालत में नहीं होने देने का आश्वासन पत्रकारों को दिया।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। राजिम रेस्ट हाऊस में एक पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक रोहित साहू ने साफ-साफ कहा कि, पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकार साथी शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं। मै अपने राजनीतिक जीवन में प्रवेश करने के साथ ही पत्रकारों का बेहद सम्मान करता हूं।

श्री साहू ने कहा कि, राजिम क्षेत्र के पितईबंद घाट में पत्रकारों के साथ जो दुर्भाग्यजनक घटना हुई है, इस घटना की मै निंदा करता हूं। ये घटना 9 जून को हुई, जिसे एक पत्रकार साथी नीरज शर्मा ने मुझे बताया। चूंकि उस दिन जन्मदिन का उत्सव मनाने के लिए हजारों लोग पिपरछेड़ी निवास पहुंचे हुए थे। कथा-कीर्तन का आयोजन भी हो रहा था, जैसे ही मुझे इस घटना की जानकारी मिली मैं कथा- कीर्तन को पांच मिनट के लिए विराम दिया और तत्काल कलेक्टर, एसपी से बात कर पत्रकारों के साथ मारपीट करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके तुरंत बाद जिले के अधिकारी तत्परता दिखाते हुए रेत घाट तक पहुंचे। पत्रकारों को सुरक्षित निकाला और चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया।


मेरे क्षेत्र में नहीं चलेगा नंबर दो का काम
विधायक श्री साहू ने कहा कि, मै इस बात को पुन: दोहराता हूं कि, राजिम क्षेत्र में अब दो नंबर के काम करने वालो की खैर नहीं है। चाहे वह रेत उत्खनन का मामला हो, गांजा, शराब, जुआ- सट्टा की बात हो, किसी भी हालत में यह नहीं चलेगा। इस संबंध में मैने 3 जून को अफसरों को चेताते हुए कहा था कि, जितने भी अवैध रेत घाट चल रहे हैं सख्ती के साथ कार्रवाई होनी चाहिए। अफसरों ने रात 2 बजे तक जागकर 9 हाइवा और चैन माऊंटेन मशीन की जप्ती बनाई जो 5 जून के अखबारों की सुर्खिया बनीं। अफसरो से मैने साफ कह दिया है कि, किसी भी तरह के अवैधानिक कार्य राजिम क्षेत्र में नही होनी चाहिए। आज भी मै इस बात को अधिकारियो से कहना चाह रहा हूं।

हमारी सरकार पारदर्शिता बरतती है
पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक श्री साहू ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार पारदर्शिता की सरकार है। पहले से चली आ रही अवैध कार्यो और कारनामो पर रोक लगाया है। उन्होंने बताया कि, मेरे दबाव के बाद 2024-25 में 210 अवैध रेत परिवहन का मामला बनाकर 56 लाख 58 हजार सौ रूपए से दंडित किया गया। अवैध उत्खनन के 18 प्रकरण में 11 लाख 77 हजार पांच सौ रूपए की राशि जुर्माना किया गया। अभी 2025-26 में 38 परिवहन प्रकरण में 9 लाख 6 सौ रूपए का दंड लगाया गया और 6 अवैध उत्खनन के मामले में 6 लाख 58 हजार रूपए से दंडित किया गया। हमने पहले से चला आ रहा रेत के अवैध उत्खनन के मामला में कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। जहां से शिकायत आती है या जो लोग संलिप्त पाए जाते है उस पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश हमने अफसरों को दिया है।

मैं हमेशा पत्रकारों के साथ : साहू
मीडिया में अनर्गल बातें जो वायरल की जा रही हैं, ऐसे लोग अपने स्वार्थ और लाभ के लिए बयान दे रहे हैं। श्री साहू ने कहा कि, पत्रकारों के साथ हरगिज अन्याय नहीं होने देंगे। गलत करने वालो के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। सरकार को बदनाम करने का जो प्रयास कर रहे हैं वह विपक्षियों की चाल है। वे राजिम क्षेत्र में हो रहे विकास को देखकर पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, यदि हमारे खिलाफ कोई प्रमाण है तो उसे ठोस सबूत के साथ सामने रखिए। राजिम क्षेत्र में यहां के साथी स्वस्थ पत्रकारिता करते हैं। गलत कार्यों का पर्दाफाश करते हैं जो स्वागत योग्य है। मै हमेशा पत्रकारों के साथ हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story