नवापारा एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट: कुरू बना विजेता, नवापारा उपविजेता, हसदा तीसरे स्थान पर

नवापारा में आयोजित एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुरू की टीम विजेता बनी।
श्यामकिशोर शर्मा-नवापारा। नवापारा के हरिहर हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुरू की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। पांच दिवसीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिसमें नवापारा उपविजेता और हसदा की टीम तीसरे स्थान पर रही।

फाइनल मुकाबले में कुर्रू की जीत
फाइनल मैच में कुर्रू और नवापारा की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें कुरू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया। विजेता टीम को नवापारा नगर पालिका सभापति केकती सोनवानी के अपने पुत्र लल्ला सोनवानी द्वारा 15,000 रूपए नकद पुरस्कार प्रदान किया। उपविजेता नवापारा को पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू की ओर से 7,000 रूपए का नकद पुरस्कार मिला, वहीं हसदा की तीसरी स्थान प्राप्त टीम को पार्षद टिकेश्वर गिलहरे द्वारा 3,000 रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
ट्रॉफी वितरण और विशेष सम्मान
प्रथम और द्वितीय स्थान की ट्रॉफी मां कर्मा बोरवेल्स की ओर से थनवार साहू ने प्रदान की। तृतीय स्थान की ट्रॉफी युवा नेता जितेंद्र कोसरे और मां कर्मा बोरवेल्स की ओर से दी गई। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच और बेस्ट ऑलराउंडर को भी सम्मानित किया गया।
खेल हमें अनुशासन, संघर्ष और टीम वर्क की भावना सिखाता है- सभापति केकती सोनवानी
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पालिका सभापति केकती सोनवानी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा, खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, संघर्ष और टीम वर्क की भावना भी विकसित करता है। हम नगर में खेल के विकास के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। सोनवानी ने हारने वाली टीमों से भी आग्रह किया कि वे निराश न हों और निरंतर अभ्यास करते रहें, सफलता निश्चित ही मिलेगी।
इनका रहा विशेष सहयोग
क्रिकेट प्रतियोगिता में युवा अध्यक्ष लल्ला सोनवानी, संजय साहू, थनवार साहू, टिकेश्वर गिलहरे, जितेंद्र कोसरे, राजा साहू, नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, भागवत सोनकर ,रामा यादव, राजू सोनी, शेखर साहू, पार्षद अर्जुन साहू, संजीव नागरची, योगेश यादव, देवेंद्र सेन का विशेष सहयोग रहा। क्रिकेट प्रतियोगिता राजा ध्रुव, सागर ध्रुव, कान्हा गिलहरे, प्रकाश ध्रुव, राकेश ध्रुव, मुकुल साहू, नीरज कंसारी, विजय यादव, सूरज ध्रुव, तरुण निषाद करण जोगले, राहुल ध्रुव, सुमित साहू, अमर गिलहरे, निखिल सिन्हा,गौरव शामनाडी, आकाश पेलू, चुका मयंक, सूरज साहू, रामेश्वर साहू, अंकित ध्रुव समिति सदस्यों द्वारा आयोजित की गई।
