'हर घर तिरंगा' पर विधायक रोहित साहू की अपील: तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड कर अभियान को सफल बनाएं

हर घर तिरंगा पर विधायक रोहित साहू ने की अपील
X

'हर घर तिरंगा' पर विधायक रोहित साहू ने की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान अब एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है।

श्यामकिशोर शर्मा-राजिम। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। यह केवल राष्ट्रीय ध्वज को घरों पर फहराने का आह्वान नहीं है। अब यह देश के कोने-कोने में राष्ट्रप्रेम की भावना को जीवित करने का संकल्प है।

उल्लेखनीय है कि, विधायक रोहित साहू ने सभी क्षेत्र वासियों से सादर आग्रह करते हुए कहा कि, 2 से 15 अगस्त तक सभी नागरिक अपने-अपने घर, दुकान एवं संस्थान में तिरंगा अवश्य फहराएं। तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड करें और इस अभियान को डिजिटल समर्थन भी दें। 15 अगस्त की संध्या को तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारना भी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी अपील कि, अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में सक्रिय भाग लें।

शहीदों एवं वीर जवानों के परिजनों का सम्मान करें
मोहल्ले, गांव व नगरों में तिरंगा यात्रा निकालें और देशभक्ति के रंग में रंग जाएं। ‘हर घर तिरंगा’ न सिर्फ आज़ादी के अमृत महोत्सव की भावना को जीवंत करता है, बल्कि यह हमारे संविधान, हमारी एकता और हमारी सांस्कृतिक का पहचान को भी मजबूती देता है। आइए, हम सब मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस को एकजुटता, उत्साह और गर्व के साथ मनाएं। पूरे राजिम क्षेत्र को तिरंगे की शान से सराबोर कर दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story