चार दिवसीय आवासीय योग कार्यशाला का समापन: पतंजलि के योग गुरुओं ने लोगों को सिखाया योग, दिए स्वस्थ रहने के मंत्र

चार दिवसीय आवासीय योग कार्यशाला का समापन
X

प्रशिक्षण देते योग गुरु  

रायपुर के अग्रसेन धाम में 10 से 13 अगस्त तक पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के निर्देशन में चार दिवसीय आवासीय योग कार्यशाला का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अग्रसेन धाम में 10 से 13 अगस्त तक पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के निर्देशन में चार दिवसीय आवासीय योग कार्यशाला का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के 28 जिलों से पधारे लगभग 400 साधकों ने योग की गंगा में स्नान कर अमूल्य लाभ प्राप्त किया।

इस मौके पर पूज्य स्वामी परमार्थदेव, स्वामी ऋतदेव और स्वामी नरेंद्रदेव के मार्गदर्शन में योग, यज्ञ और राष्ट्र सेवा का गहन प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मंत्री पवन साय और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे। विजय अग्रवाल ने अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल समाज का आभार प्रकट किया। मंत्री के द्वारा छत्तीसगढ़ के पाँच जिलों में आयुर्वेद चिकित्सालय स्थापित करने की घोषणा की गई। वहीं मंत्री पवन साय ने संगठन की शक्ति और सेवा भाव के सूत्र साधकों के साथ साझा किए।


योग केवल साधना नहीं, जीवन की संस्कृति- स्वामी परमार्थदेव
इसके समापन अवसर पर पूज्य स्वामी परमार्थदेव ने साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'योग केवल साधना नहीं, जीवन की संस्कृति है। यज्ञ केवल अनुष्ठान नहीं, यह समाज व राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के उदघोष के साथ चार दिवसीय आवासीय योग कार्यशाला का सफल समापन हुआ, जिसने साधकों को आत्मबल, राष्ट्रभाव और सेवा-संस्कार से ओतप्रोत किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story