छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी: रायपुर समेत 24 जिलों में येलो अलर्ट, आगामी 3 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

heavy rain
X

भारी बारिश का अलर्ट जारी 

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में आगामी 2 दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर में हल्की बारिश के आसार है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में आगामी 2 दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश के आसार है।बीते 24 घंटे में सरगुजा संभाग में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।


17 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होगी। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 24 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले जिलों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के सभी जिले शामिल है। वहीं आगामी 3 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story