बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में आया फैसला: कोर्ट ने तुषार पाहुजा सहित चारों आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

चारों आरोपियों हुई आजीवन कारावास की सजा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यश शर्मा हत्याकांड मामले में कोर्ट ने चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी तुषार पाहुजा सहित चार दोषी साबित हुए। आरोपियों ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में यश का अपहरण कर उससे मारपीट की. बाद में यश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
अपहरण कर की थी मारपीट
दरअसल, यह पूरा मामला 13 अक्टूबर का है। रायपुर के तेलीबांधा इलाके में 4 आरोपियों ने यश का अपहरण किया था। जिसके बाद उसे 2 दिनों तक शगुन फार्म्स में बंधक बनाकर रखा था। इस दौरान आरोपियों ने मृतक यश के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों की क्रूरता से यश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसका इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा था।
परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
मृतक यश शर्मा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, आरोपियों ने उन्हें 40 लाख में मामले को सेटल करने का ऑफर दिया है। साथ ही परिजनों ने आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि, आरोपी रसूकदार हैं जिसके कारण उन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। अब तक तीन आरोपी खुले घूम रहे हैं जिनकी गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है।
