छत्तीसगढ़ में नरम-गरम बना रहेगा मौसम: अगले चार दिन चल सकती है तेज आंधी, गर्मी से मिलेगी राहत

Rain with strong winds
X

एमपी में तेज आंधी- बारिश

छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दक्षिण क्षेत्रों में अगले 4 दिनों तक मध्यम वर्षा का अनुमान है। रायपुर में बौछारों की संभावना है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ली है। बीते कुछ दिनों से जारी आंधी-तूफान और बारिश के सिलसिले ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन साथ ही सतर्क रहने की भी जरूरत है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण छत्तीसगढ़ में आगामी चार दिनों तक तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।


हलकी बारिश की संभावना
प्रदेशभर में तापमान में फिलहाल किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है। राजधानी रायपुर में दोपहर बाद बादल छाए रहने और हल्की बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा। जहां रायपुर में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बदलते मौसम के इस मिजाज को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

19 जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुल 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आने वाले दिनों में बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

रायपुर बना प्रदेश का सबसे गर्म शहर
गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं, बस्तर के जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। 15 मई को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिन का तापमान करीब 41 डिग्री और रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। साथ ही, रायपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।

बिलासपुर संभाग में भी गर्मी का असर
बिलासपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुंगेली में दिन का पारा 40.3 डिग्री, रायगढ़ में 40.5 डिग्री और गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में आंशिक बादल और छिटपुट बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story