दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष: डॉ. सलीम राज ने अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजीजू से की मुलाकात, कार्यों की दी जानकारी

Wakf Board Chairman Salim Raj meeting Union Minority Minister Kiren Rijiju
X

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजीजू से मुलाकात करते हुए वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज 

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने नई दिल्ली में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजीजू से मुलाकात की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजीजू से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने नए वक्फ बिल और छत्तीसगढ़ राज्य में वक्फ संपत्ति के बारे में चर्चा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण हटाने कों लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।


बीते दिनों निकाह को लेकर जारी किया आदेश
c
उल्लेखनीय है कि, बीते कुछ दिनों पहले अध्यक्ष सलीम राज ने समस्त वक्फ संस्थाओं (मस्जिद, मदरसा, दरगाह) के मुतवल्लीयों के लिए आदेश जारी किया था। आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में अब निकाह पढ़ाने के लिए ईमाम, मौलाना द्वारा जो नजराना या उपहार लिया जाता है वह 11 सौ रुपये से अधिक नहीं ले सकेंगे। सलीम राज के पास इसे लेकर कई शिकायतें मिली थीं जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया है।

अध्यक्ष को मिली थी शिकायतें
डॉ सलीम राज के पास विगत दिनों कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसमें कहा गया था कि किसी एक इमाम, मौलाना ने निकाह पढ़ाने के लिए 5100 रुपये नजराना नहीं दिए जाने पर निकाह पढ़ाने से इनकार कर दिया और वहां से चले गये। इस प्रकार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सलीम राज ने यह आदेश जारी किया है कि अब प्रदेश भर के इमाम, मौलाना निकाह पढ़ाने के लिए 1100 रुपये से अधिक नजराना या उपहार नहीं ले सकेंगे।

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि इस्लाम में शरीयत का भी यह हुक्म है कि निकाह को आसान करें। पूरे प्रदेश में लगभग 800 से अधिक इमाम और मौलाना है जो निकाह पढ़ाने का काम करते हैं, यदि किसी इमाम या मौलाना द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जाता है या किसी इमाम या मौलाना के खिलाफ इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story