सोशल मीडिया पर सियासी फन: खराब सड़क के सवाल पर शर्मा ने दिया भूपेश का नंबर, बघेल बोले-नहीं कर पा रहे काम तो क्यों जमे हो कुर्सी पर

खराब रोड पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा और भूपेश बघेल के बीच नोकझोंक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों की शिकायत और उनकी जानकारी देने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नंबर जारी किया। लेकिन इसी बीच डिप्टी सीएम की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, यदि रोड ख़राब और सड़क दलदल बन गई हो तो सूचना कहां देना है। जिसके बाद डिप्टी सीएम श्री ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नंबर शेयर करते हुए लिखा कि, इस नंबर पर क्योंकि, ये इन्ही की देन हैं।
वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए पोस्ट किया कि, कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते, कमाल है विजय शर्मा जी ! आपके अधिकारी घुसपैठिए नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो आपको जनता के पास जाना पड़ रहा है। सड़कों की दुर्गति ठीक करने के लिए आप मेरा नंबर लोगों को बांट रहे हैं। अपने बूते का नहीं लग रहा है तो छोड़िए उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद। बल्कि पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफ़ा देना चाहिए। जनता को ही संभालना है और हमें ही देखना है तो हम जनता के साथ देख लेंगे। आप दफ़ा हो जाइए।
इससे भी दोनों के बीच हो चुकी है तू- तू, मैं- मैं
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री विजय शर्मा के बीच तू- तू , मैं- मैं हो चुकी है।
"झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए"
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 4, 2025
विजय शर्मा जी के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कवर्धा का हाल-बेहाल है, क्षेत्र में अपराध तो बढ़े ही हैं साथ ही साथ प्रशासनिक उदासीनता भी चरम पर है।
रायपुर से जबलपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की दुर्दशा पर जब हुक्मरानों की नींद न टूटी तो… pic.twitter.com/9CDZMENm9O
3 दिवसीय बस्तर प्रवास पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा
उल्लेखनीय है कि, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने 3 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 5 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा का सड़क मार्ग से दौरा किया। उन्होंने हर जिले में अलग-अलग स्तरों पर आमजन, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सुरक्षा बलों और विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए शासन की योजनाओं की प्रगति को देखा और ज़मीनी हकीकत जानी।