उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सियासत: बीजेपी नेता बोले- बी. सुदर्शन रेड्डी का फैंसला था नक्सल समर्थक

भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस समर्थित उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी पर निशाना साधा है
X

भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर 

भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस समर्थित उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को नक्सलियों का समर्थक बताते हुए उन पर निशाना साधा है।

रायपुर। कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद देश में ही नहीं बल्कि, छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। रविवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने नक्सलियों का समर्थक बताते हुए उन पर निशाना साधा है।

भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस समर्थित उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को 2011 छत्तीसगढ़ में सलवा जुडूम पर दिए गए फैसले के हवाले उनको नक्सल समर्थक बताया है। कांग्रेस का हाथ अब नक्सलियों के साथ है और पार्टी इसे खुले तौर पर साबित कर रही है। सुदर्शन रेड्डी वही जज हैं, जिन्होंने आदिवासी आंदोलन सलवा जुडूम को अवैध ठहराया था। अब कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर आदिवासी समाज का अपमान किया है।

आदिवासी समाज से माफी मांगे कांग्रेस
श्री ठाकुर ने कांग्रेस नेता रंजीत रंजन और राज बब्बर के पुराने बयानों का भी ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर नक्सलियों के प्रति नरम रुख अपनाया था। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story