छत्तीसगढ़ में बदल रही शिक्षा की तस्वीर: दूरस्थ शहरों में खोले जाएंगे 18 सेंट्रल लाइब्रेरी- सह रीडिंग जोन, युवाओं को मिलेगा लाभ

Central Library Raipur
X

सेंट्रल लाइब्रेरी रायपुर 

नगरीय प्रशासन विभाग ने 18 सेंट्रल लाइब्रेरीज के लिए 114 करोड़ की मंजूरी दी है। जिसके तहत दूरस्थ शहरों में जैसे सुकमा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, बैंकुठपुर, चिरमिरी में लाइब्रेरी खुलेगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय प्रशासन विभाग ने 18 सेंट्रल लाइब्रेरीज के लिए 114 करोड़ की मंजूरी दी है। जिसके तहत दूरस्थ शहरों में जैसे सुकमा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, बैंकुठपुर, चिरमिरी में लाइब्रेरी खुलेगी। 17 नगरीय निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन बनेंगे। इससे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छा माहौल मिलेगा।

नगरीय प्रशासकीय विभाग ने कुल 17 नगरीय निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन के निर्माण के लिए 114 करोड़ 50 लाख 77 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। इनमें कई दूरस्थ अंचलों के शहर शामिल हैं। इससे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छा माहौल मिलेगा। इसके साथ ही उच्च शिक्षा के लिए अच्छी पुस्तकें भी मिलेंगी।

डिप्टी सीएम साव ने सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए दी मंजूरी
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद नगरीय प्रशासकीय विभाग ने मंत्रालय से विभागीय संचालक को सेंट्रल लाइब्रेरीज के लिए राशि की मंजूरी के संबंध में सोमवार को परिपत्र जारी किया है। माना जा रहा है कि 18 नए सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन प्रदेश के हर वर्ग के युवाओं के करियर निर्माण में काफी सहायक होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story