जवानों से मिले शाह: बस्तर से आये सुरक्षाबलों के साथ किया लंच, जानी जमीनी हकीकत, संघर्ष और सेवा भावना को सराहा

Union Home Minister Amit Shah meeting the soldiers
X

जवानों से मुलाकात करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर से आए करीब 70 जवानों से ना सिर्फ बातचीत की, बल्कि उनके साथ लंच भी किया।

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने बस्तर क्षेत्र से आए सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने बस्तर से आए करीब 70 जवानों से ना सिर्फ बातचीत की, बल्कि उनके साथ लंच भी किया। जवानों से मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने उनसे खुलकर बात की और उनके अनुभव, संघर्ष और सेवा भावना को सराहा।

उन्होंने कहा कि बस्तर जैसे संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डटे रहकर देश की सुरक्षा में योगदान देना, अद्वितीय साहस और समर्पण का प्रमाण है। जवानों की प्रतिबद्धता के कारण ही नक्सलवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में लगातार सफलता मिल रही है। मुलाकात के दौरान गृह मंत्री ने नक्सल प्रभावित इलाकों में हालात की समीक्षा भी की।

शाह ने जवानों से उनकी राय और सुझाव भी लिए
केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने जवानों से उनकी राय और सुझाव भी लिए कि, जमीनी स्तर पर किन रणनीतियों से और बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। यह स्पष्ट है कि सरकार अब नक्सलियों के खिलाफ अगली रणनीति तय करने से पहले जमीनी स्तर पर काम कर रहे जवानों की राय को प्राथमिकता दे रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story