राजधानी में फिर हिट एंड रन: ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात दो जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर

Two traffic personnel on duty in Raipur were hit by a speeding pickup
X

रायपुर में ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी


रायपुर में ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार रात 4 जून को एक और हिट एंड रन की घटना ने सनसनी फैला दी। तेलीबांधा चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे दो जवानों को एक तेज रफ्तार महाराष्ट्र नंबर की पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

घटना का विवरण
यह हादसा 4 जून की रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच हुआ, जब ट्रैफिक सिपाही केशव क्षत्रिय और रज्जब खां तेलीबांधा थाने के सामने ट्रैफिक नियंत्रण में लगे थे। इसी दौरान टाटीबंध की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और जवानों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जवानों ने जब वाहन को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने पिकअप को जानबूझकर उनकी ओर मोड़ा और टक्कर मारते हुए महासमुंद रोड की ओर भाग निकला।

घायलों की हालत गंभीर
इस हादसे में रज्जब खां का हाथ और केशव क्षत्रिय का पैर टूट गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत दोनों घायलों को रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। पिकअप ने टक्कर के दौरान अन्य कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है। इस हादसे में रज्जब खां का हाथ और केशव क्षत्रिय का पैर टूट गया।

वाहन नंबर ट्रेस, आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने पिकअप वाहन का नंबर ट्रेस कर लिया है और आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बेहद गंभीर है और चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story