एक ही मालगाड़ी दो बार हुई डिरेल: घंटों की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को यार्ड में पहुंचाया गया

X
उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास फिर डिरेल हुई मालगाड़ी
By - Yaminee Pande |21 May 2025 5:19 PM
रायपुर में एक ही मालगाड़ी दो बार डिरेल हो गई। सुबह रायपुर तो दोपहर में उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हुई।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ही मालगाड़ी दो बार डिरेल हो गई। सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी। दोपहर में उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास फिर से डिरेल हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को यार्ड में पहुंचाया गया।

उरकुरा रेलवे स्टेशन
उल्लेखनीय है कि, सुबह बिलासपुर से रायपुर स्टेशन की तरफ आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेलवे अधिकारी और आरपीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक खाली कराया। यह हादसा चुनाभट्टी के पास हुआ था।
राजधानी रायपुर में एक ही दिन में दो बार डिरेल हुई ट्रेन... @RaipurDistrict #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/zpHURZeL7C
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 21, 2025
.
