विशेष पुष्य नक्षत्र पर मिरेकल्स क्लीनिक में स्वर्णप्राशन: 56 बच्चों को मिला अमृत समान लेह

मिरेकल्स क्लीनिक
X

मिरेकल्स क्लीनिक 

रायपुर जिले के शंकर नगर स्थित मिरेकल्स क्लीनिक में विशेष पुष्य नक्षत्र पर स्वर्णप्राशन संस्कार का आयोजन हुआ। 56 बच्चों को आयुर्वेदिक स्वर्ण लेह पिलाया गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शंकर नगर चौपाटी स्थित मिरेकल्स क्लीनिक में गुरुवार को विशेष पुष्प नक्षत्र स्वर्णप्राशन संस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला है। कुछ 56 बच्चों को स्वर्णप्राशन लेह का सेवन कराया गया।

क्लिनिक की संचालिका डॉ. पिंकी चोरलिया (पेडोडॉन्टिस्ट) ने बताया कि, स्वर्णप्राशन संस्कार प्राचीन आयुर्वेदिक परंपरा पर आधारित है। इसमें शोधित स्वर्ण और विशेष औषधियों से निर्मित लेह बच्चों को पिलाया जाता है।


इन समस्याओं से मिलता है बचाव
इसके सेवन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता, बुद्धि, बल, कांति और स्मरण शक्ति में वृध्दि होती है। साथ ही यह संस्कार बार-बार होने वाले सर्दी-जुकाम, खांसी, चिड़चिड़ापन और भूख न लगने जैसी समस्याओं से भी बचाव करता है।

इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
उन्होंने बताया कि, स्वर्णप्राशन का आयोजन विशेष रूप से हर माह के पुष्प नक्षत्र में किया जाता है। आगामी अवसर 17 सितंबर 2025 को रहेगा। इच्छुक अभिभावक अपना रजिस्ट्रेशन नंबर 7869048192 पर मिरेक्लस क्लिनिक में करवा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story