अफसरों के तबादले: राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारी भेजे गए इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

महानदी भवन
X

महानदी भवन 

छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार, 30 जुलाई को राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला किया। जानिए पूरी ट्रांसफर सूची में किस अफसर को कहां भेजा गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) के 75 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस आदेश में विभिन्न ज़िलों में तैनात डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत स्तर के अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है।

तबादला सूची में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, राजनांदगांव, नारायणपुर, बालोद, कोरिया, मुंगेली, महासमुंद सहित कई ज़िलों के अधिकारी शामिल हैं। कई अधिकारियों को अपर कलेक्टर से संयुक्त कलेक्टर या डिप्टी कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भेजा गया है।

इस सूची में प्रमुख नामों में राजेन्द्र गुप्ता, प्रमोद वैद्य, नवीन सिंह ठाकुर, हेमलता वर्मा, अभिषेक चंद्रवंशी, अजय राम टंडन, डॉ. आरिफ अवबाल, प्रेरणा शर्मा आदि शामिल हैं।

देखिए सूची, किस अफसर को कहां भेजा गया....

शासन ने सभी अधिकारियों को आदेश जारी होने के 10 दिनों के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। यह तबादला आदेश क्रमांक ESTB-102(1)/260/2025-GAD-4 के तहत 30 जुलाई 2025 को जारी किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story