पूर्व सैनिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर: मेडिकल, गायनी, नेत्र और कैंसर जांच की मिलेगी मुफ्त सेवा

Special medical camp and blood donation camp will be organized for ex-servicemen
X

रायपुर में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए विशेष मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा

13 जून 2025 को रायपुर में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए विशेष मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

रायपुर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर और ECHS पॉलीक्लिनिक रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 13 जून 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक एक विशेष मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला सैनिक कल्याण परिसर, रायपुर में आयोजित होगा।

इस विशेष शिविर में अनेक प्रतिष्ठित अस्पतालों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी-

नारायणा हॉस्पिटल, पंडरी द्वारा:
नियमित स्वास्थ्य जांच (ECG, BP एवं अन्य)
हड्डी रोग संबंधी जांच

श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल द्वारा:
नेत्र परीक्षण
जरूरतमंदों को चश्मे का वितरण

बालको हॉस्पिटल द्वारा:
कैंसर जांच
स्त्री रोग संबंधी (गायनी) जांच
सीएमएचओ एवं रेड क्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन

आई.टी.एस.ए हॉस्पिटल द्वारा:
मेडिकल और गायनी स्पेशलिस्ट्स की उपस्थिति में जांच

कार्यक्रम का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों के लिए जलपान की भी विशेष व्यवस्था की गई है। सभी भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों से निवेदन है कि वे इस स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं। रजिस्ट्रेशन हेतु निम्नलिखित संपर्कों पर पंजीकरण कराया जा सकता है-

हवलदार राजेश तिवारी – 9893313391

हवलदार ललित इंगले – 9827119403

हवलदार नशकर पाल – 8319951095

लेफ्टिनेंट एस. के. शुक्ला – 8556999340

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story