रायपुर में 6 वीं मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान: पुलिस ने मृतका के ब्वॉयफ्रेंड और पूर्व बॉयफ्रेंड की गर्ल फ्रेंड को किया गिरफ्तार

मृतका के ब्वॉयफ्रेंड नीरज मजूमदार सहित अन्य आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अमलीडीह इलाके के साईं ड्रीम्स सोसाइटी के 6 वें माले से एक युवती ने कूदकर खुदकुशी कर ली। युवती का नाम जसविंदर कौर उर्फ जैसी 27 साल है। वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड के परेशान करने से तनाव में थी। दोनों के बीच बीती रात प्रेमी से विवाद हुआ था। युवती खुर्सीपार भिलाई की निवासी बताई जा रही है। वहीं न्यू राजेंद्र नगर पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती जसविंदर कौर अमलीडीह इलाके के साईं ड्रीम्स सोसाइटी में रहती थी। उसका एक्स बॉयफ्रेंड उसे परेशान करता रहता था। जिसके चलते वह तनाव में रहती थी। बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने 6 वें मंजिल कूदकर ख़ुदकुशी कर ली। इस पूरे मामले में मृतका के ब्वॉयफ्रेंड नीरज मजूमदार, पूर्व बॉयफ्रेंड प्रशांत लांडे और प्रशांत लांडे की गर्ल फ्रेंड तनु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कई पहलुओं पर जांच में जुटी पुलिस
मृतक युवती भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली बताई जा रही। वहीं पुलिस हत्या समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। कुछ लोगों से थाने में पूछताछ भी जारी है। इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी।
