'किसान, जवान, संविधान' जनसभा: तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पायलट, बोले- कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश

साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियों का जायजा लेते प्रभारी सचिन पायलट
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को कांग्रेस की 'किसान, जवान, संविधान' जनसभा का आयोजन होने जा रहा है। रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे और सभा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। सचिन पायलट ने मंच, पंडाल, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि, बारिश है, बादल हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर श्री पायलट ने कहा कि, कल उनका एक दिवसीय दौरा है। बारिश है पर कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है. कल बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे और वे राहुल, खड़गे का संदेश अपने साथ लेकर जाएंगे। इस प्रदेश के हालत सबके सामने है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यह जनसभा करेंगे। कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग भी होगी। कल चर्चा की जाएगी कि छत्तीसगढ़ में आगे किस रस्ते पर चलना है। यहां भले ही डबल इंजन की सरकार है। लेकिन सरकार ने जिस वादे पर वोट लिया था वो अभी तक पूरा नहीं किया है। कल मोर्चे पर सरकार को जवाब देने का काम किया जाएगा। कांग्रेस गांव तहसील कस्बों में जाकर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।
लोगों का व्यवस्था के ऊपर से उठ रहा विश्वास
कल से बीजेपी का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आजोजित होने जा रहा है। इस पर श्री पायलट ने कहा कि, मैं किसी और दल के बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं। उनकी मर्जी है, उन्हें जो करना है कर सकता है। देश प्रदेश का दायित्व बीजेपी के हाथ में है और वो हर चीज के जवाबदेह हैं। लोगों का व्यवस्था के ऊपर से विश्वास उठ रहा है, ये विषय बहुत चिंता जनक है। सरकार को जवाब देना होगा।
जनसभा की सभी तैयारियां पूरी- बैज
साइंस कॉलेज में होने वाली जनसभा का जायजा लेने पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, कल जनसभा होनी है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारी हो रही है। सारी तैयारियां शानदार है, हमें पूरा भरोसा है कि, कल मौसम भी हमारा साथ देगा। आज शाम रात तक पूरा काम पूरा हो जाएगा। कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है, कार्यक्रम जरूर सफल होगा। कल जवान, किसान सब जनसभा में पहुंचेंगे। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश की जनता को कल बड़ा संदेश देंगे।देश के जनता के लिए भी इस जनसभा से कल एक बड़ा मैसेज जाएगा।
बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर पर पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कसा तंज
कल से बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहा है। इस पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने तंज कसते हुए कहा कि, इस तीन दिवसीय शिविर के लिए सभी विधायकों और सांसदों को बुलाया गया है। सभी का प्रशिक्षण किया जाएगा। मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्र के मंत्री सांसद, अगर उनको ट्रेनिंग की जरूरत है, तो सोचिए छत्तीसगढ़ का हाल क्या है?
प्रशिक्षण से मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की बढ़ेगी कार्यक्षमता- स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
मैनपाट में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, प्रशिक्षण का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। जब हम लोग प्रशिक्षण लेंगे तो इसका लाभ जनता को मिलेगा और मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की कार्यक्षमता बढ़ेगी। pic.twitter.com/5Yp1uaPOxM
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 6, 2025
मैनपाट में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, प्रशिक्षण का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। जब हम लोग प्रशिक्षण लेंगे तो इसका लाभ जनता को मिलेगा और मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की कार्यक्षमता बढ़ेगी।