भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा: सावन के दूसरे सोमवार पर कैलाश गिरी शिव मंदिर में उमड़े भक्तगण

भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा : सावन के दूसरे सोमवार पर कैलाश गिरी शिव मंदिर में उमड़े भक्तगण
X

कैलाश गिरी शिव मंदिर में श्रद्वालुओं का तांता

राजधानी रायपुर से लगे कैलाश गिरी शिव मंदिर में दूसरे सोमवार को श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा। 4 अगस्त को मंदिर में भंडारा होगा।

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे कैलाश गिरी शिव मंदिर में दूसरे सोमवार को श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्वालु सुबह से ही मंदिरों में पूजा -अर्चना कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, श्रावण मास में प्रतिदिन मंदिर के पुजारी कौशल शर्मा के द्वारा रूद्राभिषेक किया जाता है। मंदिर समिति के सदस्यों ने हर सोमवार को विशेष पूजा, रूद्राभिषेक और शिव जी का श्रृंगार किया जाता है।


कैलाश गिरी शिव मंदिर पुजारी कौशल शर्मा ने समिति के सदस्यों अलावा अन्य भक्तों के अनुरोध पर श्रावण मास रूद्राभिषेक किया जाता है। मंदिर निर्माण के बाद से स्थानीय भक्तों के अलावा आसपास के वार्डों के भक्तों की संख्या बढ़ी है, आस्था की मंदिर के प्रति भक्ती में डूबी हुई थी। सावन सोमवारी के दूसरे सोमवार को बसंत विहार कॉलोनी, गोंदवारा स्थित कैलाश गिरी शिव मंदिर समिति में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।


4 अगस्त को होगा भंडारा
मंदिर स्थापना के बाद से कॉलोनी वासी बड़ी संख्या में रोज जल चढ़ाने पहुचते है और अपनी मनोकामना प्राप्ति के लिए कैलाश गिरी बाबा से प्रार्थना करते है। मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त कालोनी वासियों के सुख समृद्धि के कामना के लिए 4 अगस्त सावन के आखिरी सोमवार को विशेष पूजन हवन और अनुष्ठान किया जाएगा। साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story