रथयात्रा धूमधाम से निकालने की तैयारी: विधायक पुरंदर मिश्रा बोले- भेजे जा रहे हैं आमंत्रण

file photo
X

रथयात्रा 

रायपुर में 27 जून, शुक्रवार को रथ यात्रा का आयोजन होगा। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 जून, शुक्रवार को रथयात्रा होगा। विधायक पुरंदर मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। रथयात्रा में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधायक और बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहेंगे। सभी को रथ यात्रा के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसके तैयारियां की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, 15 दिन भगवान जगन्नाथ बीमार रहेंगे। इसलिए उन्हें वैद्यराज काढ़ा पिलाएंगे। भगवान जगन्नाथ को मनुष्य के रूप में देखा जाता है यही कारण है कि, उनका खयाल बच्चों की तरह रखा जाता है।

सभी मंदिर ट्रस्ट मिलकर करेंगे महाट्रस्ट का गठन
छत्तीसगढ़ में मंदिरों की संपत्ति पर कब्जा रोकने की बड़ी पहल पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि, सभी मंदिर ट्रस्ट मिलकर महाट्रस्ट का गठन करने जा रहे हैं। जून के अंतिम सप्ताह में महाट्रस्ट रायपुर में प्रदर्शन करेगा। प्रदेशभर के नागा साधु और संन्यासी शामिल होंगे। मंदिरों की प्रॉपर्टी पर कब्जा रोकने के लिए शासन से मांग की जाएगी।

माफियाओं पर रोक लगाए सरकार
विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस मामले को लेकर अपनी सहमति देते हुए कहा कि, इस कार्य योजना को लेने वाले भाइयों का धन्यवाद और आभार। माफिया मंदिर की जमीनों का बंदर-बांट कर रहे हैं। इसके बाद कॉलोनी बना रहे हैं, जिस पर रोक लगना चाहिए। हमारी तरफ से जो भी सहयोग होगा हम करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story