रायपुर पहुंचे अध्यक्ष राजीव शुक्ला: CCPL के समापन समारोह में होंगे शामिल, बोले- छत्तीसगढ़ में हम क्रिकेट को दे रहे बढ़ावा

Rajya Sabha MP and BCCI Acting President Rajeev Shukla
X

राज्यसभा सांसद और बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला 

राज्यसभा सांसद और बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला रविवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां वे CCPL के समापन समारोह में शामिल होंगे।

रायपुर। राज्यसभा सांसद और बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला रविवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां वे CCPL के समापन समारोह में शामिल होंगे। दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में हम लगातार क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं और इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को 2 इंटरनेशनल क्रिकेट की सौगात मिल रही है।

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुक्ला ने आगे कहा कि, नक्सलवाद को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करेगी। नक्सलवाद एक ऐसी समस्या है, जिसे सब सरकारी मिलकर लड़ रही हैं। फिर चाहे वह मनमोहन सिंह की सरकार हो, जो भी सरकार रही हो या मोदी जी की सरकार हो। नक्सलवाद एक ऐसी चीज है, जो उम्मीद के तहत सरकार लड़ती है। बहुत कुछ खत्म हुआ, जब पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सरकार थी, तो इसके लिए सेंट्रल से पैसे दिए जाते थे। काफी कुछ खत्म हुआ है। केंद्र और राज्य के सहयोग से मौजूदा सरकार ने जो किया। यह निरंतर चलने वाली गतिविधियां हैं।

पूर्व की सरकारों में भी नक्सलवाद पर हुआ काम
उन्होंने आगे कहा कि, समाज को समस्याओं के निवारण के लिए और जो लोग हिंसा में जुड़े हैं। उनके खिलाफ भी पूर्व सरकारों के द्वारा काम होता रहा है। इसमें दोनों सरकारों का चाहे। भूपेश बघेल की सरकार हो या विष्णुदेव साय की सरकार की सरकार हो, दोनों ने काम किया है। दोनों को केंद्र सरकारों का बहुत सहयोग रहा है।

पहले पता करें, वे बातचीत के लिए तैयार या नहीं
तेलंगाना नक्सलियों से शांतिवार्ता करने को तैयार है क्या छत्तीसगढ़ में ये पहल होनी चाहिए.? यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि, आईडेंटिफाई करना होगा, वह बातचीत करना चाहते हैं या नहीं। अगर वह बातचीत करना चाहते हो तो इससे बढ़िया कुछ नहीं है। अगर बातचीत करने को तैयार नहीं है तो सरकार को सहस्त्र बलों का सहारा लेना पड़ता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story