छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों की पोस्टिंग: 5 अफसरों को दिया गया अतिरिक्त प्रभार

X
महानदी भवन
भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों के कार्यभार में वृद्धि हुई है। सभी पांच आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों के कार्यभार में वृद्धि हुई है। सभी पांच आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
1. IAS डॉ. रोहित यादव को सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
2. IAS अविनाश को सचिव जन शिकायत निवारण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
3. IAS अंकित आनंद को सचिव वाणिज्यकर पंजीयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
4. IAS हिमशिखर गुप्ता सचिव श्रम विभाग पदस्थ किए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें खेल और गृह, जेल, श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
5. IAS चंदन कुमार विशेष सचिव सामान्य प्रशासन से मुक्त कर उन्हें सीईओ नवा रायपुर अटल विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।