रायपुर पुलिस में बड़ा बदलाव: लंबे समय से जमे उप निरीक्षकों का हुआ तबादला, कई चौकी प्रभारी भी बदले गए

X
रायपुर में लंबे समय से जमे उप निरीक्षकों का हुआ तबादला
रायपुर पुलिसिंग में बड़ा बदलाव करते हुए 15 उप- निरीक्षक और 62 सहायक उप निरीक्षकों के थाने बदले गए हैं। इस संबंध में एसएसपी रायपुर ने आदेश जारी किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर की पुलिसिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। राजधानी के विभिन्न थानों में लंबे समय से जमे सहायक उप निरीक्षकों को भी बदला गया है। इस संबंध में एसएसपी रायपुर ने आदेश जारी किया है। राजधानी के 15 उप- निरीक्षकों को नई पदस्थापना मिली है। सिलतरा और सिलयारी चौकी प्रभारियों को हटाकर नए चौकी प्रभारी की नियुक्ति की गई है। वहीं 62 सहायक उप निरीक्षकों के थाने बदले गए हैं।




