PHQ में शनिवार की छुट्टियां रद्द: यहां काम करने वाले अफसरों को नहीं मिलेगी छुट्टी, DGP ने जारी किया आदेश

Police Headquarters, Raipur
X

पुलिस हेडक्वार्टर, रायपुर 

छत्तीसगढ़ के DGP ने PHQ में शनिवार को मिलने वाली छुट्टी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। ऐसे में पुलिस अफसरों को दफ्तर आकर काम करना होगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के DGP ने PHQ में शनिवार को मिलने वाली छुट्टियों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। ऐसे में पुलिस अफसरों को दफ्तर आकर काम करना होगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है। ताकि विभाग के जरूरी काम समय पर पूरे किए जा सकें और लंबित मामलों को जल्दी सुलझाया जा सके।इस बारे में अतिरिक्त DGP (प्रशासन) ने एक आधिकारिक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने निर्देशों का जिक्र किया है।


DGP द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि अब सभी ADG (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) को अपनी-अपनी शाखाओं में हर शनिवार को मौजूद रहना होगा। साथ ही, शाखा प्रभारी और AIG (सहायक पुलिस महानिरीक्षक) स्तर के अधिकारियों को भी शनिवार को दफ्तर में रहकर काम करने को कहा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story