नशे के सौदागरों पर बड़ा एक्शन: रायपुर पुलिस ने 70 लाख की संपत्ति जब्त की, मकान-प्लाट- कार सब ज्ब्त

Police attached the illegal property worth Rs 70 lakh
X

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत नशे के सौदागर की 70 लाख की अवैध संपत्ति सफेमा कानून के तहत अटैच की

रायपुर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत नशे के सौदागर की 70 लाख की अवैध संपत्ति सफेमा कानून के तहत अटैच की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य गठन के बाद की अब तक की सबसे बड़ी NDPS संबंधी कार्रवाई सामने आई है। रायपुर पुलिस ने नशे के सौदागर सुशंकर व्यापारी की लगभग 70 लाख की संपत्ति सफेमा (SAFEMA) एक्ट के तहत जब्त की है।

संपत्ति जब्ती का आदेश मुंबई से पारित
संपत्ति अटैच किए जाने का आदेश सक्षम अधिकारी, सफेमा मुंबई द्वारा पारित किया गया है। आरोपी की संपत्ति को NDPS एक्ट 1985 की धारा 68(एफ) के तहत जब्त किया गया है।

जब्त की गई संपत्ति में शामिल हैं-
एक टाटा अल्टो कार
एक स्कूटी
सिंगारपुरी कैंप रायपुर में स्थित 20 लाख का प्लॉट
कौशिल्या विहार सेक्टर-2 रायपुर में 50 लाख का मकान

पुलिस के अनुसार, उक्त संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई थी, जिसे अब विधिवत रूप से जब्त किया जा चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story