पीसीसी चीफ पद पर बैज के दो साल पूरे: गिनाए अपने संघर्ष, बोले- सरकार को बेनकाब करने में रहे सफल

PCC Chief Deepak Baij
X

पीसीसी चीफ दीपक बैज 

पीसीसी चीफ दीपक बैज के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर उन्होंने कहा कि, पिछले दो साल में हमनें आधा दर्जन न्याय यात्राएं की। सरकार को डेढ़ सालों में बेनकाब करने में सफल रहे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हो गए हैं। कार्यकाल पूरे होने पर शनिवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, मेरे संघर्ष के दो साल पूरे हुए। इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं को आभार। पिछले दो साल में हमनें आधा दर्जन न्याय यात्राएं की। इसमे हमने 250 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा की। सरकार को डेढ़ सालों में बेनकाब करने में सफल रहे।

उन्होंने आगे कहा कि, बिजली की दरों में राज्य सरकार ने वृद्धि की है। सरकार ने जनता के जेब में डाका डालने का काम किया है। छत्तीसगढ़ सरप्लस स्टेट है, तो फिर महंगी दरों पर बिजली क्यों? सरकारी विभागों में बिजली का हजारों करोड़ रुपए बकाया है। सरकार वसूल नहीं कर पा रही है, गरीबों पर डाका डाल रही है। बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ हम ब्लॉक और जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी। 15,16,17 जुलाई को ब्लॉकों में बिजली दफ्तर का घेराव करेंगे। आने वाले समय में जिला मुख्यालयों में भी घेराव किया जाएगा। 22 जुलाई को जिला मुख्यालयों में घेराव किया जाएगा। सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस प्रेस कांफ्रेंस भी करेगी।

सरकार बताए सहकारी केंद्र में कितना है स्टॉक
सरकार ने DAP और नैनो खाद पर विज्ञापन जारी किया है। इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, एक ओर पर्याप्त स्टॉक का विज्ञापन जारी हुआ। दूसरी तरफ खाद खरीदी का टेंडर जारी किया गया। जरूरत अभी है, कब खरीदी होगी, कब किसान को मिलेगी। सहकारी केंद्र में कितना स्टॉक है, सरकार आंकड़े जारी करे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story