विधायक की गाड़ी पर पत्थरबाजी को लेकर सियासत शुरू: बैज बोले- सरकार की नाकामी से जनता नाराज, इसलिए हो रहे हमले

पीसीसी चीफ दीपक बैज
रायपुर। छत्तीसगढ़ के आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने शनिवार की रात हमला कर दिया था। इस हमले वो बाल- बाल बचे। जिसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है। रविवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा कि, कुछ दिन पहले तोखन साहू के काफिले को रोका गया। उसके पहले अरुण साव के काफिले को रोका गया। मतलब साफ है कि सरकार की नाकामी से जनता नाराज है। राज्य में कानून व्यवस्था नहीं है, जनता आक्रोश में है। यही वजह है कि जनप्रतिनिधियों पर हमले हो रहे हैं।
खाद के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि, सरकार लगातार झूठ बोल रही है। प्रदेश में खाद की कमी है, DAP मिल नहीं रहा है और सरकार वैकल्पिक व्यवस्था की बात कर रही है। लेकिन वो भी नहीं मिल रहा है, नतीजतन किसानों को ब्लैक में खाद खरीदना पड़ रहा है। अगर खाद है, तो सरकार लिस्ट जारी करे कि, कहां कितना खाद है।
सरकार के संरक्षण में चल रहा सट्टा
महादेव बेटिंग ऐप को लेकर श्री बैज ने कहा कि, सरकार के संरक्षण में सट्टा चल रहा है। महादेव ऐप को समाप्त कर नहीं पाए, अब शिवा बुक चालू हो गया है। ये छत्तीसगढ़ के युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं और लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है। इसका मतलब सरकार के प्रतिनिधियों को कमीशन जा रहा है।
