शेर- तेंदुआ दिखने से दहशत: सीतानदी टाइगर रिजर्व पहुंचा बाघ, कांकेर शहर में घूम रहा तेंदुआ, बालोद में हिरण की मौत

बाघ-तेंदुए का आतंक और हिरण की मौत
रायपुर। सीतानदी टाइगर रिजर्व से निकलकर धमतरी वनमंडल की सीमा में एक बाघ के प्रवेश की पुष्टि होते ही वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बाघ की आहट मिलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराई गई है और लोगों से अपील की गई है कि, वे जंगल की ओर न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

वहीं बालोद जिले के दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र के घोटिया गांव में एक और वन्यजीव के मौत की घटना सामने आई है। दो वर्षीय नर हिरण गांव की गलियों में भटकता हुआ पहुंच गया था। आवारा कुत्तों के पीछे दौड़ाने से हिरण गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कर उसका विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।

पिछले 5 दिनों में हिरण की मौत का तीसरा मामला
चौंकाने वाली बात यह है कि, पिछले पांच दिनों में हिरण की मौत का यह तीसरा मामला है। इससे पहले तांदुला जलाशय और जंगल क्षेत्र में भी दो मृत हिरण मिले थे, जिससे वन्यजीव सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
तेंदुए की दस्तक से मचा हड़कंप, बछड़े को बनाया शिकार
वहीं बुधवार को कांकेर जिले में शहर के इमली पारा क्षेत्र में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई। जहां एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। बताया जा रहा है कि, तेंदुआ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास देखा गया, जहां उसने एक बछड़े को शिकार बना लिया। घटना के वक्त एक वाहन की लाइट पड़ने पर तेंदुआ दीवार फांद कर भाग गया।
कांकेर जिले में एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया और बछड़े को शिकार बना लिया...@KankerDistrict #Chhattisgarh #Kankerforestrange #Forestdepartment #leopard pic.twitter.com/3Pxbhl026u
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 2, 2025
स्थानीय लोगों ने जैसे ही तेंदुए को देखा, इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल तेंदुए की तलाश की जा रही है। यह पूरा मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है, तेंदुए की मौजूदगी से इमली पारा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
