भारी बारिश से छत्तीसगढ़ बेहाल: रायपुर में ऑरेंज अलर्ट, जांजगीर चांपा में जनजीवन अस्त-व्यस्त

जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हुए ग्रामीण
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे से रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट, दुर्ग संभाग के लिए रेड अलर्ट, जबकि रायपुर और सरगुजा संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है।
जांजगीर चांपा जिले में ग्राम कुथूर के कंजीनाला में बारिश के चलते नाले में बाढ़ आ गई, जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को ग्रामीण मजबूर...@JanjgirDist #CGMonsoon #Monsoon2025 #HeavyRainfall #HeavyRain pic.twitter.com/OT6iCm6cEI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 7, 2025
नाले का पानी गांव और खेतों में घुसा
उधर, जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक स्थित ग्राम कुथूर के कंजीनाला में बारिश के चलते नाले में बाढ़ आ गई है। नाले का पानी खेतों और गांव की गलियों तक जा पहुंचा है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस की ओर से अब तक सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
