ऑपरेशन साइबर शील्ड में बड़ी कामयाबी: शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार

रायपुर जिले में शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी प्रताप पात्रा को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार किया है
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

रायपुर जिले में शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी प्रताप पात्रा को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी प्रताप पात्रा को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से जब्त बैंक खातों में अलग- अलग राज्यों के कुल 66 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार, विकास लाहोटी ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 59 लाख रुपए की धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना रायपुर में पंजीबद्ध कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 04/24 धारा 420,34 भादवि दिनांक 24/6/24 को पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

आईजी ने दिए थे जांच के निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया था। निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वॉट्सएप नंबर, बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। पश्चिम बंगाल निवासी प्रताप पात्रा द्वारा पता बदल बदल कर फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। इन बैंक खातों में अलग- अलग राज्यों के 66 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story