ऑपरेशन साइबर शील्ड: फर्जी सिम कार्ड के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Operation Cyber ​​Shield 11 accused arrested fake SIM cards
X

गिरफ्तार आरोपी 

रायपुर में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले, पीओएस एजेंट, डिस्ट्रीब्यूटर, संवर्धक समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले, पीओएस एजेंट, डिस्ट्रीब्यूटर, संवर्धक समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी राजस्थान, मध्यप्रदेश, रायपुर, दुर्ग, धमतरी से पकड़े गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इनके द्वारा जारी सिम यूनाइटेड अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार में उपयोग हो रहे हैं। अपराध में शामिल अब तक 7000 से ज्यादा सिम कार्ड और 590 मोबाइल की पहचान हुई है।

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत हो रही कार्रवाई
आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन साइबर शील्ड शुरू किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

ऐसे बनाते थे फर्जी सिम कार्ड
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि, नया सिम लेने या सिम पोर्ट कराने वाले ग्राहकों का डबल थंब स्कैन/आई ब्लिंक कर ई केवाईसी के माध्यम से सिम चालू करते थे। जिस कस्टमर के पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी उसका विवरण स्वयं ही वेरीफाई कर डी केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम चालू करते थे। इन फर्जी सिम को म्यूल अकाउंट के ब्रोकर/संवर्धक/संचालकों को बेचते थे।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

1. नितेश कुमार शर्मा (26), पिता कमलेश कुमार शर्मा बागौर बहमोरी, तहसील नागौती, जिला करौली, राजस्थान।

2. पीयूष पांडे (28), पिता तिलक राज पांडे, पता वार्ड नंबर 9, कोनिया, सतना, मध्यप्रदेश।

3. हरविंदर भाटिया (37), पिता जिन्दर पाल भाटिया, पता वार्ड नंबर 25, संतरा बाड़ी, दुर्ग।

4. दिलावर सिंह संधू (23), पिता जगजीत सिंह संधू, पता हाउसिंह बोर्ड आई.ई. भिलाई, दुर्ग।

5. उदय राम यदु (31), पिता कार्तिक राम यदु, पता श्री राम नगर, न्यू चंगोराभाठा, डी.डी.नगर, रायपुर।

6. आशीष कलवानी (30), पिता रमेश लाल कलवानी, पता खोखोपारा, पुरानी बस्ती, रायपुर।

7. चंदन कुमार सिंह (25), पिता अजीत सिंह, पता रामेश्वर नगर, भनपुरी, रायपुर।

8. सचिन गिरी (21), पिता रूपेश गिरी, पता आदर्श नगर, झंडा चौक, मोवा, रायपुर।

9. वैभव साहू (25), पिता सुरेश कुमार साहू, पता सुभाष नगर, कसारीडीह, दुर्ग।

10. सूरज मारकण्डे (20), पिता धर्मेन्द्र मारकण्डे, पता मिनीमाता वार्ड कचना, कुरूद, धमतरी।

11. अतहर नवाज (38), पिता फजल अली, पता ओल्ड धमतरी रोड, मठपुरैना रायपुर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story