रायपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल: पंप एसोसिएशन का फैसला, 1 सितंबर से लागू होगा निर्णय

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते हुए लोग
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 सितंबर से 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' अभियान जिलेभर में सख्ती से लागू किया जाएगा। पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पेट्रोल पंप एसोसिएशन का मानना है कि, पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ मामलों में मौत की दुखद खबरें सामने आई है। इन सभी घटनाओं में अधिकतर केसेज में दो- पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था।
इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, पेट्रोल पंप एसोसिएशन का यह फैसला स्वागत योग्य है। सरकार और प्रशासन इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे। सरकार ने भी कई बार इस नियम को लागू करने की कोशिश की थी लेकिन विभिन्न कारणों से यह आगे नहीं बढ़ पाया। अब एसोसिएशन ने ठोस निर्णय लिया है, तो कोशिश यही रहेगी कि यह लगातार लागू रहे और लोग भी इसमें अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।
हेलमेट ना पहनने की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाएं
इस पूरे मामले को लेकर एसोसिएशन का मानना है कि, रायपुर में पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के गंभीर रूप से घायल और कुछ मामलों में मौत की अत्यंत दुखद खबरें सामने आई। इन घटनाओं में अधिकतर दो-पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था। जिसके कारण दुर्घटना होने पर उन्हें सर में चोट लगी। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
